How to Generate Upi Qr Code खुदका Upi Qr Code कैसे बनाएं अपने Logo के साथ: आजके डिजिटल युग में Upi (Unified Payments Interface) भारत का सबसे ज्यादा उपयोग करे जाने वाला पेमेंट ऑप्शन बन चूका है और अब इसको विदेशी कन्ट्रीज भी अपना रही है. भारत में Upi Payments को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है फिर चाहे सब्जी खरीदना हो, कपडे हर जगह upi का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है Upi के द्वारा कस्टमर सिम्पली qr code को स्कैन करता है और सिम्पली अमाउंट डालता है और पेमेंट होजाता है.
इस प्रोसेस को और ज्यादा सिंपल और प्रोफेशनल बनाने के लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे How to Generate Upi Qr Code With Own Logo & Amount इससे आपका सेल प्रोसेस और इजी होजाएगा और आप कम समय में ज्यादा सेल्स कर सकते है और अपने बिज़नेस को ज्यादा प्रोफेशनल भी बना सकते है.
Upi क्या है, किसने बनाया और कैसे काम करता है?
Upi क्या है, किसने बनाया और कैसे काम करता है: Upi एक Unified Payments Interface है, Upi को NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा बनाया गया है. यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसको मोबाइल ऐप्प के लिए तैयार किया है इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन ऐप्प द्वारा स्कैन करके पेमेंट कर सकते है.
Upi कैसे काम करता है?
- Upi में आप मल्टीप्ल बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है, सबसे पहले आपको एक ऐप्प डाउनलोड करलेनी है Upi Payments के लिए हम हमको Google Pay रेकमेंड करेंगे, क्यूंकि यह 100% सिक्योर है और आपको स्मूथ एक्सपीरियंस के साथ इजी कण्ट्रोल पैनल भी देता है.
- फिर आपको उस सिम कार्ड से रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन करना होता है, जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है.
- इसके बाद आपको Debit Card तथा Aadhar Card के द्वारा Upi Pin Set करलेनी है और हर बार पेमेंट करते समय आपको इसी Upi Pin को डालना है.

Upi Qr Code क्या है और कितनी तरह का होता है?
Upi Qr Code क्या है और कितनी तरह का होता है: Upi App में हर आईड का एक Qr Code होता है, जिसको आप पेमेंट के लेनदेन के लिए उपयोग करते है. यह Qr Code एक फोटो के रूप में होता है हर Upi ID का एक अलग कोड है, Upi Qr Code दो प्रकार के होते है Static QR Code और Dynamic QR Code इनमें डिफरेंस कुछ इस प्रकार है:
- Static QR Code: यह Qr Code हर Upi Id के लिए फिक्स्ड होता है और चेंज नहीं होता, इस कोड पर भी आप Scan करके पेमेंट कर सकते है.
- Dynamic QR Code: यह Qr Code हर Upi Id के लिए अलग अलग होता है, यह हर वक्त बदलता है जैसे ही अलग अलग समय आपको अलग अमाउंट वाला qr code देखने को मिलेगा।
How to Generate Upi Qr Code For Specific Amount With Logo?
How to Generate Upi Qr Code For Specific Amount With Logo: अगर आप अपने बिज़नेस के लिए Upi Qr Code Generate करना चाहते Logo और Amount के साथ और अपने बिज़नेस को प्रोफेशनल बनाना चाहते है, तो आपको निचे दिय गए बटन Generate Qr Code पर क्लिक करना है और आप जेनेरेटर के पेज पर चले जायेंगे।

- फिर आपको बिज़नेस नाम डालदेना है, माउंट जितने का आप पेमेंट लेना चाहते है, Upi Id और फिर आपको अपना Logo Upload करदेना है.
- अब आपको Generate Button पर क्लिक करना है और Download Button पर क्लिक करके Qr Code को डाउनलोड करलेना है.
- इसके बाद एक फोटो फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड होजाएगी और आप कस्टमर से पेमेंट लेने के लिए इसका उपयोग कर सकते है.
Read This Also: Best 5 AI Tools to Earn Money Online in 2025 हर महीने कमाई 50 हजार