Airtel Sms Calling Plan Price List: Airtel ने 2025 की शुरुआत में पहले महीने ही अपने यूजरर्स को खुशखबरी देदी है, हाल ही में TRAI के नए रूल्स अण्णोस्मेंट के हिसाब से हर टेलीकॉम कंपनी को अपने Recharge Plans में Only SMS & Calling Plan बिना डाटा के ऐड करने होंगे। TRAI के इस रूल को सबसे पहले फॉलो करते हुए Airtel द्वारा अपने यूजरर्स के लिए Only SMS & Calling Plans लॉन्च करदिए गए है, आज इस आर्टिकल में हम आपको Airtel SMS & Calling Plan Price List के बारे में बातएंगे और सबसे बेस्ट प्लान को बारे में भी बातएंगे।

TRAI के नए Rules क्या है?
TRAI के नए Rules क्या है: हाल ही में Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा नए Rules & Regulations लॉन्च किय गए है, अब से नए रूल्स के मुताबिक रिचार्ज प्लान एक्सपिरे होने के बाद 90 दिन तक यूजर का सिम एक्टिवटे रहेगा अगर इसके बाद वह रिचार्ज नहीं करवाता है तो सिम डीएक्टिवेट होजायेगा और मार्किट में नया यूजर उसको खरीद सकता है. दूसरे रूल के मुताबिक हर टेलीकॉम कंपनी को खुदके रिचार्ज प्लान्स में Only SMS & Calling Plan जोड़ने होंगे।
Airtel Sms Calling Plan Price List
Airtel Sms Calling Plan Price List: TRAI के नए रूल्स को फॉलो करते हुए Airtel ने सबसे पहले अपने रिचार्ज प्लान्स में Only SMS & Calling Plans को जोड़ दिया है, जिसको आज ही Airtel द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक्सिस्टिंग प्लान्स को अपडेट करके जानकारी दी गयी है, Airtel द्वारा कोई नए प्लान्स नहीं जोड़े गए बल्कि पुराने प्लान्स को अपडेट किया गया है. सब प्लान्स की प्राइसिंग को फीचर्स कुछ इस प्रकार है:
509 Rupees Airtel New SMS & Calling Plan Update
509 Rupees Airtel New SMS & Calling Plan Update: Airtel द्वारा 509 रूपए वाले प्लान को अपडेट किया गया है और इसमें से 24 Gb डाटा को हटा दिया गया है, अब आपको इस प्लान में 84 दिन की वैधता अवधि के साथ असीमित कालिंग और 900 एसएमएस भेजने का ऑप्शन मिलता है. इस योजना में आपको पर्क्स में free Hello Tunes, Apollo 24/7 Circle membership और Airtel Xstream App के कंटेंट का एक्सेस भी प्रधान किया जायेगा। इस प्लान की प्रति माह कीमत 170 रुपए आती है.
1,999 Rupees Airtel New SMS & Calling Plan Update
1,999 Rupees Airtel New SMS & Calling Plan Update: TRAI के नए रूल्स को ध्यान में रखते हुए 1,999 वाले प्लान से 6 Gb डाटा को हटा दिया गया है और अब नए अपडेट के मुताबिक 1999 रूपए वाले रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की वैधता अवधि मिलेगी, असीमित कालिंग और 3,600 मैसेज भेजने का ऑप्शन भी मिलेगी। इसके साथ कस्टमर को Hello Tunes, Apollo 24/7 Circle membership और Airtel Xstream App के कंटेंट का एक्सेस बिलकुल फ्री में मिलेगा, इस प्लान की प्रति माह कीमत 153 रूपए बनती है.

Airtel Sms Calling Plan Price List Update का मुख्य उदेश्य क्या है?
Airtel Sms Calling Plan Price List Update का मुख्य उदेश्य: Airtel का मुख्य उदेश्य इस अपडेट के लिए TRAI के रूल्स को फॉलो करना है और 2G तथा कीपैड मोबाइल यूजरर्स को टारगेट करना है. इस अपडेट में 509 वाले प्लान में से 24 Gb डाटा को और 1,999 वाले प्लान से 6 Gb डाटा को हटा दिया गया है. इस अपडेट के बाद जो कंस्यूमर्स डाटा का उपयोग नहीं करते वह इस प्लान के साथ रिचार्ज करेंगे और एयरटेल की टेलीकॉम सुविधओं का लाभ उठाएंगे।
1 thought on “Airtel Sms Calling Plan Price List: Airtel ने लॉन्च किए नए Plans जानिए प्राइस”