Best 5 Ways to Earn Money Online in 2025 Low Competition: घर बैठे हर महीने कमाएं 50 हजार से 1 लाख

Best 5 Ways to Earn Money Online in 2025 Low Competition: घर बैठे हर महीने कमाएं 50 हजार से 1 लाख: दोस्तों नए साल की सबको शुभकामनाएं, 2025 की शुरुआत हो चुकी है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपके कुछ गोल्स होंगे। जिन्हें आप प्राप्त करना चहते है उनमें से किसी को गाड़ी चाहिए, किसी को घर और किसी को पैसा। इसी को देखते हुए हम आज एक नया आर्टिकल लेके आए है.

जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 2025 में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. इस आर्टिकल में जो तरीके आपको बताएंगे वह बिल्कुल नए तथा कम कंपटीशन वाले होंगे, जिनमें अगर आप 2025 में मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

Influencer Marketing से 2025 में कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें?

Influencer Marketing से 2025 में कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें?

Influencer Marketing से 2025 में कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें: इस वर्ष ऑनलाइन क्रिएटर्स बहुत ज्यादा बढ़ रहे है, जिनमें हर किसी को ऑनलाइन ग्रो करके अच्छा पैसा कमाना है और शुरू में हर क्रिएटर को पैसे की जरूरत रहती है. जिसके लिए उसको ब्रांड प्रमोशंस चाहिए होते है, लेकिन शुरुआती समय में छोटे क्रिएटर्स को प्रमोशन तथा स्पॉन्सर मिलना बहुत मुश्किल होता है और आपको इसी का फायदा उठाना है. अब आपको इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग करनी है. इसमें आपको सबसे पहले मार्केट में रिसर्च करनी है कि कौनसे ब्रांड्स इस समय प्रमोशन कर रहे है और आपको उनकी फील्ड से संबंधित छोटे क्रिएटर्स को मैसेज करना है.

उदाहरण: “Are You Interested in Paid Promotion, If Yes We Can Have Deal With 15% Or 20% Commission” आपको इस प्रकार का मैसेज डालना है केवल छोटे इन्फ्लूएंसर तथा क्रिएटर्स को क्योंकि शुरू में उनके पास डायरेक्ट ब्रांड्स नहीं आते और वह आपको आसानी से हाँ बोल देते है. इसके बाद आपको ब्रांड को भी रिचाउट करना है, मैसेज करना है कि आप इस क्रिएटर के मैनेजर है और आप उनके ब्रांड का प्रमोशन करने में दिलचस्प है। आपको केवल इतना ही करना है और यदि ब्रांड डील करलेता है. तो आप 500K फॉलोवर वाले एक डील में आराम से 40 हजार से 50 हजार कमालोगे. Influencer Marketing में आपको केवल शुरू में ही अपना समय देना है और उसके बाद आपका सब काम केवल नेटवर्किंग करेगी।

Saas Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें?

Saas Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें?

Saas Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों, क्या है और कैसे करें: यह बिजनेस भारत में अभी इतना ज्यादा फैला नहीं है, लेकिन अमेरिका और कुछ अन्य विदेशी Entrepeneurs ने इसको यूटिलाइज करना शुरू कर दिया है. जैसे कि Emaan Gaizi ने हाल ही में खुदकी agency को बन्द कर दिया, जोकि पहले से करोड़ों कमा रही थी और अब खुदका Saas Business शुरू किया है. वहीं Alex Hormozi ने अपना Saas बिजनेस बनाकर उसको 60 मिलियन डॉलर्स में बेच भी दिया है. Saas Business में आप किसी Software को सर्विस के रूप में देते है और इसके लिए आप एक स्पेसिफिक अमाउंट चार्ज करते है, जैसे कि Shopify, Larapush और Zoom Meetings आदि Saas Business मॉडल ही है और आपको इसमें हर कस्टमर से मंथली तथा एनुअली प्लान बेचकर चार्ज करना होता है.

उदाहरण: अगर आपके पास 500 कस्टमर हर महीने है और आप हर एक कस्टमर से 500 रुपए चार्ज करते हैं, तो आपका हर महीने 2.5 लाख का रेवेन्यू बनेगा. Saas में आप 2025 में आराम से ऑनलाइन बिना कोडिंग के bubble जैसी वेबसाइट से और Artificial Intelligence की मदद से एक बहुत बड़ा और अच्छा बिजनेस मॉडल बना सकते है.

Drop Servicing से 2025 में ऑनलाइन कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें?

Drop Servicing से 2025 में ऑनलाइन कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें?

Drop Servicing से 2025 में ऑनलाइन कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें: Drop Servicing भी ड्रॉप शिपिंग की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें ना आपको काम करना पड़ता है, ना आपको इन्वेस्टमेंट चाहिए और आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। Drop Servicing बिजनेस मॉडल में आपको किसी एक सर्विस को सिलेक्ट करना पड़ता है जैसे कि वीडियो एडिटिंग, थंबनेल डिजाइन और डिजिटल मार्केटिंग आदि और आपको एक समय पर एक सर्विस को चुनना है तभी आपको इसमें सफलता मिलेगी.

उदाहरण: आपने वीडियो एडिटिंग सर्विस को चुन लिया अब आपको इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटोक से क्लाइंट को ढूंढना है जिनको इस सर्विस की जरूरत है। अगर आपको एक विदेशी क्लाइंट मिलता है तो आप उसको 30 रिल्स मंथली एडिटिंग का पैकेज 1000 डॉलर्स में आराम से बेच सकते है और आपको यह काम बांग्लादेश तथा पाकिस्तान से किसी प्रोफेशनल और अच्छे एडिटर से करवालेना है। अगर आपको क्लाइंट 30 रिल्स का 60 हजार भी दे रहा है, तो आप आराम से यह काम 20 हजार में करवा लोगे और बाकी 40 हजार आपका प्रॉफिट रहेगा।

अगर आपको पास 5 से 6 विदेशी अच्छे क्लाइंट मिलजाते है, तो आप आराम से उनसे 2.5 से 3 लाख कमालोगे. आप इस बिजनेस में जितना समय दोगे आप इसको उतना ज्यादा स्केल कर सकते है.

Website Development से 2025 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें?

Website Development से 2025 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें?

Website Development से 2025 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, क्या है और कैसे करें: यह बात सच है कि 2025 में Web Development एक बहुत ज्यादा आउटडेटेड बिजनेस बन चुका है, लेकिन आज भी मार्केट में बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिनमें से 70% बिजनेस की वेबसाइट नहीं है. आपको हर बिजनेस के पास रिचाउट करना है और उनके बिजनेस का वेबसाइट बनाना है. आप वेबसाइट बनाने के लिए Zyro और Odoo जैसे Ai बेस्ड प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है. जिनमें आप बिना कोडिंग के एक अच्छी, आस्थेटिक और अट्रैक्टिव वेबसाइट बना सकते है. 

आप एक सिंगल वेबसाइट के लिए क्लाइंट से 5 हजार से 50 हजार तक चार्ज कर सकते है. यह डिपेंड करता है कि आप किस तरह के क्लाइंट के साथ काम कर रहे है. इसके उपरान्त आप क्लाइंट को वेबसाइट सीईओ और मेंटेनेंस का सर्विस भी प्रोवाइड कर सकते है.

Print On Demand Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों रुपए, क्या है और कैसे करें?

Print On Demand Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों रुपए, क्या है और कैसे करें?

Print On Demand Business से 2025 में ऑनलाइन कमाएं लाखों रुपए, क्या है और कैसे करें: Print On Demand यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा आसान है, इसमें आपको कपड़ों के ऊपर खुदके कस्टम प्रिंट बनाके बेचने होते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका कोई खर्च नहीं होगा, आपको सबसे पहले किसी एक ट्रेंड को पकड़ लेना है उदाहरण जैसे कि Ipl के दौरान कस्टम प्रिंटेड जर्सी, बिग बॉस के विनर का मर्चेंडाइज आदि। फिर आपको Kittl और Canva से अपने प्रोडक्ट को डिजाइन करलेना है और फिर Qikink वेबसाइट के द्वारा अपनी टीशर्ट के मॉकअप्स तैयार करने है.

अलग अलग साइजस में और फिर आपको Shopify के ट्रायल के द्वारा अपनी वेबसाइट बनानी है और उसको Qikink के साथ लिंक करदेना है. अब जब भी कोई आपके वेबसाइट पर ऑर्डर करेगा, तो Qikink उसका प्रोडक्ट प्रिंट करके कस्टमर तक डिलीवर कर देगा. एक बार ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद आपका कमीशन प्रोडक्ट की कॉस्ट कटके आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा. आप अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग सोशल मीडिया और ऐड्स के द्वारा भी कर सकते है, लेकिन आपको ध्यान से किसी अच्छे ट्रेंड का प्रोडक्ट ही बनाना है जो मार्केट में कोई दूसरा न चला रहा हो. 

आपको हर शर्ट की कॉस्ट ₹340 पड़ेगी, जिसको आप 699 की कीमत में आराम से बेच सकते हो और अगर आप ऐड्स के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट करते है, तो आपका avg selling cost ₹110 हर प्रोडक्ट का पड़ेगा और आपका टोटल प्रॉफिट ₹249 होगा और अगर आपने 400 शर्ट बेचदी तो आपका ₹1,00,000 का प्रॉफिट आराम से होजाएगा. 

Final Conclusion on Best 5 Ways to Earn Money Online in 2025 Low Competition

यह पांच कुछ ऐसे तरीके है जिनके ऊपर अगर आप काम करते है, तो आप आराम से हर महीने 50 हजार से 3 लाख तक कमा सकते है. अगर आपको जल्दी पैसा कामना है तो आपको Influencer Marketing और Drop Servicing के ऊपर काम करना चाहिए। लेकिन अगर आपके पास समय है और इन्वेस्टमेंट भी तो आपको किसी अच्छे Saas Business को शुरू करना चाहिए। इसमें आपकी इनकम शुरू में कम होगी, लेकिन अगर आप किसी अच्छे प्लेटफार्म को बिल्ड करलिए तो आप बहुत जल्दी करोड़ो कमा सकते है.

Leave a Comment